संडे को कीजिए बिजली बिल जमा, खुले रहेंगे आफिस

shailendra gupta
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 को अवकाश दिवस में सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। कंपनी ने सभी बिल भुगतान केन्द्र को देर शाम तक खुला रखने के निर्देश भी दिये हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि जमा करने की अपील की है।

भोपाल शहर वृत्त के पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र छुटटी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ता राजधानी के जोनल आफिस में राउंड दी क्लाक चेक से भुगतान कर सकेंगे। साथ ही भोपाल शहर में अरेरा कालोनी, एम.पी.नगर, टी.टी.नगर, वल्लभ नगर, गोविन्दपुरा, शक्तिनगर, विद्या नगर, रायल मार्केट, राज होम्स, शाहपुरा, रचना नगर, बस स्टेण्ड, कोटरा, बैरागढ़, चाँदबढ, करोंद, शिवाजी नगर, सुल्तानिया, छोला तथा जहाँगीराबाद में लगी ए.टी.पी. मशीन में भी उपभोक्ता बिल भुगतान कर सकते हैं।

कंपनी ने सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र 30 तथा 31 मार्च 2014 को देर शाम तक खुले रखे जाये।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!