भोपाल। नरेन्द्र मोदी केे नेतृत्व वाली मोदी सरकार के लिए यूं तो सारे भाजपा नेता जी जान से लगें हैं, लेकिन उल्लेखनीय यह है कि मोदी की सरकार के लिए मोदी से ज्यादा सभाएं शिवराज सिंह करेंगे।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि मोदी की ऐसे स्थान पर सभाएं कराई जाएं, जिससे दो या अधिक लोकसभा पर असर हो। शिवराज सिंह चौहान की भी बचे हुए 25 दिनों में से हर दिन छह सभाएं रखी जा रही हैं। इस लिहाज से मुख्यमंत्री करीब 150 विधानसभा सीटों पर पहुंचेंगे।
भाजपा की चुनाव प्रचार अभियान समिति इस बात का विशेष ध्यान रख रही है कि सभाएं ज्यादा से ज्यादा उन सीटों पर हो जहां विधानसभा चुनाव में भाजपा या तो हारी है या कम वोट मिले। पहले चरण के चुनाव के लिए प्रदेश में मोदी की सभा 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है।
इस दिन मोदी मंडला और बालाघाट में सभाएं करेंगे। मंडला में मोदी की अगवानी शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके बाद एक मार्च को मोदी सीधी संसदीय सीट की ब्यौहारी विधानसभा में सभा लेंगे। इससे शहडोल संसदीय सीट भी कवर हो जाएगी। इसके बाद वे सतना और जबलपुर भी जाएंगे। शिवराज की सभा 27 मार्च से प्रारंभ होगी।