भोपाल। कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने अब तक की सबसे बड़ी रैली निकालकर मंगलवार को अपना नामांकन फार्म जमा किया। रैली में ऊंट, घोड़े और वाहनों का काफिला शामिल था, जिसमें नारेबाजी करते समर्थकों की भीड़ भी मौजूद थी। हालांकि, कांग्रेस की गुटबाजी भी सामने आ गई।
जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक आरिफ अकील नदारद थे, तो नगर निगम में 42 कांग्रेस पार्षदों में से बमुश्किल दर्जनभर ही शामिल थे। लोकसभा क्षेत्र से नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने के क्रम में पीसी शर्मा के अलावा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रचना ढींगरा सहित आठ प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र भरे। शर्मा के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, नगर निगम परिषद के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, आरिफ मसूद, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, जोधाराम गुर्जर, अजीज उद्दीन, रफीक कुरैशी, मनोज शुक्ला, राहुल राठौर, साजिद अंसारी आदि थे। इससे पहले इकबाल मैदान तक कांगे्रस महासचिव तथा सांसद दिग्विजय सिंह भी साथ थे। सूत्रों की मानें तो अकील की गैरमौजूदगी पर दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है। बाबजूद इसके अकील की नदारती कांगे्रस की अंदरखाने की गुटबाजी बयां कर रही थी।
दिनभर चली आमिर को लेकर चर्चा
कलेक्टोरेट में मंगलवार को दिनभर यह चर्चा चलती रही कि कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के भाई पूर्व पार्षद आमिर अकील भी निर्दलीय पर्चा भरने के लिए आ सकते हैं। हालांकि वह निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचे। बावजूद इसके दिनभर उनके निर्दलीय पर्चा भरने की चर्चाएं गर्म रहीं।
इन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन फार्म
मंगलवार को आठ उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर निशांत वरवड़े को प्रस्तुत किए। इनमें प्रकाश मांगीलाल शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, शैलेन्द्र कुमार शैली कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया, जेसी बरई एसयूसीआई पार्टी से, श्रीमती रचना ढींगरा आम आदमी पार्टी, विजय कुमार सेन भाकपा(माले), शाजिद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया, अंसार अहमद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इंडिया, श्रीमती प्रभावती शाक्य निर्दलीय प्रत्याशी बतौर फार्म जमा किए। इस तरह 13 उम्मीदवारों के फार्म अब तक जमा हो चुके हैं।
ज्वाइंट एकाउंट में सिर्फ एक हजार
एमएसिटी से 1970 में बीई करने वाले पीसी शर्मा के पास वर्तमान में नगद राशि 54 हजार, जबकि विभिन्न बैंक खातों में 2 लाख 36 हजार से अधिक राशि जमा है। हालांकि, उनके और उनकी पत्नी विभा शर्मा के नाम पर संयुक्त खाते में मात्र 1063 रुपए हैं। यानि पत्नी विभा शर्मा के बैंक एकाउंट में केवल 1063 ही रुपए हैं, और नगद केवल 15 हजार रुपए। सुरक्षा के मामले में भी पीसी शर्मा बेफिकर हैं। उनके नाम पर दो लाख रुपए की एलआईसी बीमा पालिसी है, जबकि पत्नी विभा शर्मा के नाम पर एक भी नहीं है। साथ ही उन्होंने आॅर्म्स लायसेंस भी नहीं ले रखा है।