मप्र-राजस्थान के बार्डर पर वायुसेना का विमान क्रेस, सभी सवारों की मौत

shailendra gupta
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक वायुसेना का मालवाहक विमान C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

भारतीय वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस विमान C-130J मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। विमान ने आज सुबह अपनी रूटीन प्रेक्टिस के तहत आगरा से उड़ान भरी थी, लोकिन ग्वालियर एयरबेस से 72 मील पश्चिम में श्योपुर में विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसे का शिकार हो गया।

वायुसेना ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि सुपर हरक्यूलिस C-130J चार इंजनों वाला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान है। भारत ने अभी हाल ही में सुपर हरक्यूलिस विमान C-130J भारतीय वायुसेना में शामिल किया था।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!