राज्य सूचना आयोग की लोक अदालत

shailendra gupta
मित्रो नमस्कार, भारतीय लोकतंत्र मै जनता का सबसे शक्तिशाली हथियार सूचना का अधिकार आज दो साल बाद मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हो गया है। मप्र राज्य सूचना आयोग ने आज लोक अदालत लगायी थी जिसमे बड़ी गर्म जोशी से लोगो ने भागीदारी की।

आप सब जानते है कि सूचना का अधिकार आंदोलन प्रदेश में इस कानून को सक्रिय करने के लिए लगातार सक्रिय है।

आज कि लोक अदालत के आयोजन में शामिल नागरिकों के अनुभव जिसमे उनकी समस्यायें भी शामिल है को हमारे साथियो द्वारा एकत्रित किया गया जिसे जल्दी ही सुझावो के साथ मुख्य सूचना आयुक्त श्री के डी खान को सौपा जायेगा। जिससे आगामी लोक अदालते ओर बेहतर तरीके से आयोजित कि जा सके। आप सबको याद  होगा कि लोक अदालत आयोजित करने कि मांग हमारे आंदोलन ने ही की थी।

हमारे कुछ प्रकरणो कि भी सुनवाई हुयी जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रकरण था मप्र के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यो कि नियुक्ति से सम्बंधित नास्ति को हमें प्रदान करने कि सरकार कि सहमति भी शामिल थी. आज मप्र राज्य सूचना आयोग ने इस अवसर पर प्रेस नोट जरी किया है जिसकी कॉपी इस मेल के साथ संलग्न है।

सधन्यवाद

अजय दुबे
संयोजक
सूचना का अधिकार आंदोलन 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!