टीकमगढ़। उत्तरप्रदेश में एक दसवीं फेल लड़के का दिल स्विट्जरलैंड की टीचर पर आ गया है। उत्तरप्रदेश के काशी में एक आर्ट गैलरी चलाने वाले ओरछा के सुनील परिहार को स्विट्जरलैंड की नेताली से प्यार हो गया।
स्विट्जरलैंड में नेताली टीचर हैं, जबकि सुनील नौवी कक्षा तक पढ़े हैं, वे दसवीं में फेल हो गए थे। दोनों के बीच करीब एक साल से प्यार था और उनका सोशल साइट, और फोन के जरिए संपर्क बना रहा। सुनील फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। वहीं नेताली भी हिंदी समझ लेती हैं। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार ओरछा में रहता है। वे ओरछा में नेताली से शादी करना चाहते हैं।
सुनील ने बताया कि वे पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को प्यार करते हैं। अब शादी करना चाहते हैं। सुनील पुत्र नाथूराम परिहार मूलत ओरछा के निवासी हैं। प्राइमरी शिक्षा के बाद वे काशी चले गए। काशी में उन्होंने एक आर्ट गैलरी शुरू की। 2 फरवरी 2013 में आर्ट गैलरी के माध्यम से ही उनकी मुलाकात स्विट्जरलैंड की नेताली से हुई। अब दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने टीकमगढ़ पहुंचकर एडीएम कोर्ट में विवाह के लिए आवेदन भी किया है।