न्यू इंडिया सोनोग्राफी सेंटर सील

shailendra gupta
भोपाल। नियमों के विरुद्ध संचालित न्यू इंडिया सोनोग्राफी सेंटर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। सुल्तानिया अस्पताल के पास स्थित इस सोनोग्राफी सेंटर की मशीन को सील कर दिया गया। सोनोग्राफी संचालक के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सीएमएचओ पंकज शुक्ला ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को छापामार कार्रवाई की गई। सोनोग्राफी सेंटर का संचालन बहुत ही कम जगह में हो रहा था। सेंटर पर आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध नहीं होने के साथ समय,चिकित्सक व मरीजों से संबंधी जानकारियां भी गलत लिखी पाई गई। 

अधिकारियों के अनुसार संचालक डॉ. केके चौकसे पर साल भर पहले भी पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसकी सुनवाई अदालत में चल रही है। कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि जब तक आरोपी निर्दोष सिद्ध नहीं हो जाता तब तक वह सोनोग्राफी मशीन न तो रख सकता है और न ही सोनोग्राफी कर सकता है। सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि ,‘हमने पांच लोगों की टीम के साथ छापा मारकर सेंटर में मशीन को सील कर दिया है। सेंटर गलत ढंग से चल रहा था और संचालक एक साल पूर्व के मुकदमे में आरोपी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!