भोपाल। स्ट्रीट लाइट के एक करोड़ रुपए के बिलों का भुगतान न करने के कारण बिजली कंपनी ने शहर के कई हिस्सों में बुधवार को स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए हैं।
इससे वीआईपी रोड, नादरा बस स्टैंड, भारत टॉकीज रोड, सेंट्रल लाइब्रेरी रोड सहित कई स्थानों में अंधेरा पसरा रहा। सड़क पर अंधेरा होने से राहगीरों को खासी मुश्किल हुई। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जब तक नगर निगम बिल जमा नहीं करेगा, तब तक कनेक्शन नहीं जोड़े जाएंगे।
बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि निगम को एक पखवाड़े में दो बार नोटिस दिए गए। पहले एक पखवाड़े फिर एक हफ्ते की मोहलत दी गई थी। इस अवधि में बिलों का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे गए। निगम ने तीन जोन इमामी गेट, नादरा बस स्टैंड और रेतघाट के तहत आने वाले इलाकों की स्ट्रीट लाइट का भुगतान नहीं किया है।
नगर निगम के सिटी इंजीनियर एके नंदा ने कहा कि बिजली कंपनी द्वारा दिए गए बिलों का पहले परीक्षण कराएंगे, उसके बाद ही बिलों का भुगतान करेंगे। हम हर महीने एक करोड़ रु. से ज्यादा का भुगतान करते हैं। नंदा ने कहा कि बिल लोड बढ़ाकर दर्शा दिया गया है।
यहां भी नहीं है बिजली : सेंट्रल लाइब्रेरी से इतवारा, पीरगेट, इकबाल मैदान से कमला पार्क, बुधवारा, हाथीखाना, गिन्नौरी, इब्राहिमपुरा रोड।
बस डिपो में भी अंधेरा
बैरागढ़ स्थित नगर निगम के बीआरटी कॉरिडोर के डिपो में भी अंधेरा है। डिपो का कनेक्शन दिसंबर में ही काट दिया गया था। बिजली कंपनी ने इसके लिए निगम प्रशासन को तीन बार नोटिस भी दिया। यहां साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा के बिल का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।