ड्रीमलेंड में टूटे सपने, दिखा आक्रोश, मिली धमकी, मामला रफादफा

shailendra gupta
रायसेन। बाबा रामदेव बारको डेव्लोपर्स एंंड बिल्डर्स की कालोनी ड्रीमलेंड में उपभोक्ताओं के सपने टूट गए हैं। उन्होंने मंहगे दामों में प्लॉट तो खरीद लिए परंतु कंपनी ने अभी तक डवलपमेंट ही नहीं कराया। 4 साल गुजर गए। उपभोक्ताओं ने जब विरोध जताया था कंपनी ने जेल भेजने की धमकी दे डाली। प्रशासन ने भी मामले को रफादफा कर डाला। शहर में हंगामा हुआ और एसडीएम शिकायत का इंतजार करते रहे।

शहर में वार्ड क्रमांक 4 मऊ पथरई मार्ग पर करीब 4 साल पहले बाबा रामदेव बारको डेव्लोपर्स एंंड बिल्डर्स द्वारा ड्रीम लेन्ड सिटी कॉलोनी की शुरूआत की थी और इस कॉलोनी का प्रचार-प्रसार कॉलोनाइजर द्वारा बड़े पैमाने कर लोगों को को सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी दिए जाने का विज्ञापनों में वादा किया था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी कॉलोनी में विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखा ही किया गया।

जिससे लोगों की मेहनत की कमाई पर पानी ही फिरता ही नजर आ रहा है। करीब डेढ़ साल से कॉलोनी के चक्कर लगाकर थक गए उपभोक्ताओं को गुरूवार को जैसी ही सूचना मिली की कंपनी का एक अधिकारी विक्रम दालवाला नि. महाराष्ट कॉलोनी में आया है वैसे ही उपभोक्ता कॉलोनी में बड़ी तदाद में एकत्रित हो गए और उपभोक्ताओं ने कॉलोनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने पैसे वापिस किए जाने की मांग की। इस दौरान कॉलोनाइजर और उपभोक्ताओं के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई।

लाखों में खरीदे प्लाट

कॉलोनी में विकास के नाम पर छलावा के शिकार हुए उपभोक्ताओं ने बताया कि 2010 में उनके द्वारा कॉलोनी में किश्तों में लाखों रूपए के खरीदी प्लाट कौडिय़ों के दाम के बचे हुए है। कॉलोनाइजर द्वारा बड़े बड़े दावे कर पूर्ण: विकसीत कॉलोनी का दावा किया था और वर्तमान में कॉलोनी में दूर दूर तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उनकी मेहनत की कमाई डूब गई है।

उल्लेखनीय है कि ड्रीम लैंड सिटी को महाराष्ट्र की कंपनी बाबा रामदेव बारको डेव्लोपर्स एंंड बिल्डर्स  द्वारा विकसीत किया जा रहा था। लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी कॉलोनी में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है।

चार साल में सिर्फ टंकी बनी

दर्जनों लोगों से पैसा वसूल किए जाने के बाद ड्रीम लैंड सिटी में शुरूआत में ही मुख्य द्वार, टंकी, मंदिर और कुछ दूर सड़क बनाकर पूर्ण विकसीत किए जाने की झांकी जमाने के बाद कॉलोनाजर द्वारा प्लाट बेच दिए गए। लेकिन 4 साल का समय बीत गया लेकिन कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नदारत है। जिससे कॉलोनी में प्लाट खरीदने वाले उपभोक्ता कॉलोनाइजर की धोखाधड़ी के शिकार हो गए। वहीं प्रशासन द्वारा भी उपभोक्ताओं के हित में कोई कार्रवाई ना किया जाना सवालों को जन्म दे रहा है।

इनका कहना है:-
चार साल पहले कॉलोनी में प्लाट खरीदा था और मकान बनाए जाने का सपना देखा था लेकिन कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में किसी भी प्रकार का विकास नहीं किया गया और राशि वापिस मांगी जा रही है तो कालोनइजार द्वारा पुलिस में बंद कराए जाने की धमकी दी जा रही है।
आशोक थापक उपभोक्ता

कालोनाजर द्वारा धोखाधड़ी की गई लेकिन प्रशासन द्वारा कालोनाजर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कॉलोनी में विकास नहीं होने के कारण मेरी मेहनत का पैसा डूब गया है।
लवकेश कुशवाह
उपभोक्ता

चार साल पहले कॉलोनी के विज्ञापनों में पूर्ण विकसीत कॉलोनी दिए जाने का वादा किया गया था। इससे प्रभावित होकर दो प्लाट किश्तों पर किए थे और किश्ते पूरी हो जाने के बाद भी रजिस्ट्री किए जाने में कॉलोनाजर द्वारा आनाकानी की जा रही है।
मामता त्रिपाठी उपभोक्ता

कॉलोनी में विकास नहीं होने के कारण निर्माण नहीं शुरू हो पा रहा है। कॉलोनी में बिजली,पानी सड़क जैसी ही सुविधा मुहैया नहीं कराई और किश्तों में पूरा पैसा जमा करा लिया गया है और अब कॉलोनी को विकसीत नहीं किया जा रहा है और उल्टा कॉलोनाजर द्वारा धमकी दी जा रही है।
मनोरमा शर्मा

ड्रीम लैंड सिटी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जानकारी आपके द्वारा दी जा रही है। अगर उपभोक्ता कॉलोनाइजर द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत लिखित रूप से करें तो कॉलोनाइजर के खिलाफ कॉलोनी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उमराव सिंह मरावी
एसडीएम रायसेन








#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!