भोपाल। ये बस मीडिया की एक बढ़िया खबर है। पार्टी में तो मुझसे कुछ नहीं कहा और जब तक पार्टी में कोई नहीं कहेगा मैं कैसे चुनाव लड़ सकता हूं। यह बयान नरेन्द्र मोदी ने उनके बनारस से मैदान में उतरने के विषय पर दिए।
इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए दिग्विजय ने कहा कि उनकी पार्टी में किसी ने उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं की है. दिग्गी ने कहा कि मेरी पार्टी में किसी ने मुझसे वाराणसी में मोदी के खिलाफ मेरे लड़ने के विषय पर बात नहीं की है. ये मीडिया के लिए बढ़िया खबर हो सकती है लेकिन जहां तक मेरी बात है तो अभी तक किसी ने मुझसे नहीं कहा है कि क्या मुझे वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने ये भी कहा कि वो खुद को बहुत दिग्गज तो नहीं मानते लेकिन अगर पार्टी चाहे तो मोदी के खिलाफ वाराणसी समेत किसी भी लोकसभा सीट से उतरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी दोहराया कि वो वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए जताई गयी इच्छा पर कायम हैं.