भोपाल. शिवाजी नगर स्थित रेडक्रॉस हॉस्पिटल में हृदय रोगियों के इलाज के लिए कार्डियक सेंटर बनाने का काम शुरू हो गया है।
यहां कैथ लैब में एंजियोग्राफी समेत दिल की बीमारियों से जुड़ी तमाम प्रकार की जांच हो सकेगी। साथ ही बायपास सर्जरी के लिए मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर भी होगा। रेडक्रॉस सोसायटी ने सेंटर की बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों ने बताया कि अभी यहां आने वाले हृदय रोगियों को जांच और ऑपरेशन के लिए दूसरे अस्पतालों में रैफर करना पड़ता है। इसी कमी को दूर करने के लिए कार्डियक सेंटर बनाया जा रहा है। इसकी बिल्डिंग करीब 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। अक्टूबर से कैथ लैब में मरीजों को जांच की सुविधा मिलने लगेगी।
अभी टीएमटी और ईको : हॉस्पिटल में अभी हृदय रोगियों की टीएमटी और ईको कार्डियोग्राफी जांच की जाती है। अस्पताल मे रोजाना 20 मरीजों की टीएमटी और 30 मरीजों की ईको जांच की जाती है। जांच की फीस कम होने के कारण यहां जांच कराने आने वाले अधिकांश मरीज निजी अस्पतालों के होते हैं।