शहडोल। एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत में पति पर उसे जहर पिलाने का आरोप लगाया है। उसने मारपीट का भी आरोप लगाया है।
प्रिंकी महरा ने बताया की उसे दो बेटी हुई हैं। जिससे उसका पति गयादीन महरा निवासी सरईकापा बुढ़ार नाराज है। साथ ही दहेज के लिए भी नाराज है। दोनों बातों को लेकर अक्सर मारपीट करता है और एक दिन तो जहर भी पिला दिया।
महिला ने शिकायत में बताया कि पति कहता है कि ससुराल वालों ने दहेज में गाड़ी नहीं दी, वहीं तू है कि बेटी पर बेटी पैदा कर रही है। महिला ने बताया कि वह फिर से गर्भवती है और पति गर्भ गिराने की दवा खिलाने की फिराक में है।