आप कार्यकर्ता का गैंगरेप: केजरीवाल ने भी नहीं सुनी पीड़िता की फरियाद

shailendra gupta
भोपाल। एक महिला आप कार्यकर्ता के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए गैंगरेप के मामले की सुनवाई आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तक ने नहीं की। उल्टे गैंगरेप के आरोपी को लोकसभा का टिकिट थमा दिया।

ग्वालियर के कंपू थाने में पीड़िता द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत के बाद इस जघन्यतम बलात्कार कांड की पूरी कहानी सामने आ गई है। पीड़िता आम आदमी पार्टी की महिला विंग की पूर्व संयोजिका थी। पीड़िता ने बुधवार को कंपू पुलिस से शिकायत की कि चारों ने करीब एक साल पहले उसके साथ चाकू की नोंक पर कई बार दुष्कर्म किया। मुंह खोलने पर हत्या की धमकी दी। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से महिला ने शिकायत करनी चाही, लेकिन बात नहीं कराई गई। महिला के आरोप से आप में खलबली मच गई है। इधर, पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक सहित कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गैंगरेप की शिकायत को राजनीतिक रंजिश बताकर धरने पर बैठ गए।

कंपू टीआई दीनबंधु सिंह तोमर के मुताबिक शिंदे की छावनी निवासी महिला का आरोप है कि आप नेता शैलेन्द्र कुशवाह, अभिजीत बाघ, हिमांशु कुलश्रेष्ठ और मनुराज सक्सेना ने करीब एक साल पहले रात के वक्त उसे गुप्त मीटिंग के बहाने नयाबाजार स्थित पार्टी के दफ्तर में बुलाया। यहां चारों ने चाकू की नोंक पर उसके साथ गैंगरेप कर चुप रहने की धमकी दी। उसे डराकर चारों ने दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बचने के लिए महिला पार्टी और शहर छोडकर रायपुर मायके भाग गई। बुधवार को लौटी। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर शिकायत पर मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

महिला का कहना है उसने दुष्कर्म की शिकायत भोपाल में आप नेता अभय वर्मा, अक्षय हुंका से की। उसकी मदद करने की बजाए दोनों नेताओं ने उसे चुप रहने को कहा। अरविंद केजरीवाल को फोन कर घटना बताना चाही तो केजरीवाल के मीटिंग में होने का जवाब मिला।

पुलिस से शिकायत करने पर पार्टी के लोग मुझे चुप रहने की धमकी दे रहे हैं। थाने से मुझे बहला कर अगवा करने की कोशिश भी की गई। दिल्ली से भी लगातार चुप रहने की धमकियां मिल रही हैं। मैंने पुलिस को पूरी घटना बताई है। दुष्कर्मियों पर कार्रवाई चाहती हूं।
पीडित महिला

सुप्रीम कोर्ट का 12 नवंबर 2013 का आदेश है दुष्कर्म के किसी मामले की शिकायत तीन महीने बाद आती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। महिला ने घटना करीब एक साल पुरानी बताई है। पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेगी।
टीआई कंपू थाना

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!