भोपाल। रातीबड़ इलाके में चार दिन पहले खेत में मिली युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने टीकमगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। दाग से बचने के लिए भाजपा ने अध्यक्ष महोदय को निष्कासित कर दिया है।
वह लंबे समय से युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। दोनों की ढाई साल की एक बेटी भी है।
युवती के आत्महत्या करने के बाद भाजपा नेता ने उसकी लाश को अपनी कार में रखकर रातीबड़ के जंगलों में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला की शिनाख्त शकुन विला, पार्वती नगर, कोलार रोड निवासी अर्चना खरे उर्फ अर्चना यादव के रूप में हुई है। शकुन विला पहले से ही शादीशुदा टीकमगढ़ निवासी अभिषेक खरे के साथ ढाई साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी। उनके साथ संदीप नाम का एक युवक भी रहता था। संदीप उसे अपनी मुंह बोली बहन कहा था।
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि जहर खाने के बाद जब अर्चना की मौत हो गई थी, इससे वह काफी घबरा गया था। लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से उसने उसे अपनी कार में रखकर पटेल कॉलेज के पास फेंक दिया। बताया जाता है कि युवती उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे शादी नहीं कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है।
उधर हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अभिषेक को पार्टी से बाहर कर दिया है। तोमर ने कहा कि उन्हें न निष्कासित किया न निलंबित किया, बल्कि उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर बाहर ही कर दिया है।