सावधान! इंदौर में घूम रही है नकली पुलिस, महिलाएं निशाने पर

shailendra gupta
इंदौर। बुधवार को नकली पुलिस बन बदमाश 65 वर्षीर्य महिला को ठगने पहुंचे। महिला ने चिल्लाकर कहा कि तुम हो जो नकली पुलिस बन ठग रहे हो। यह सुन बदमाश गाड़ी लेकर भाग गए। वहीं दूसरे स्थान पर एक 70 वर्षीय महिला ठगा गई।

न्यू पलासिया क्षेत्र की लक्ष्मी कैलाशचंद्र बडज़ात्या ने यह साहस दिखाया। उन्होंने बताया मैं मांगीलाल की दुकान पर दूध लेने जा रही थी। रास्ते में एक युवक मिला और बोला- हमारे साहब बुला रहे हैं। मैं वहां गई तो उसने कहा- अम्मा तुम्हें पता नहीं आगे बदमाश चाकू लेकर घूम रहे हैं और गहने उतरवा रहे हैं। तुम गहने उतारकर रख लो। मैंने चिल्लाकर कहा- यहां तो कोई बदमाश चाकू लेकर नहीं खड़ा है। मैं जानती हूं तुम ही नकली पुलिस वाले हो जो आए दिन ठगी कर रहे हो। इसके बाद बदमाश भाग निकले।

वहीं, न्यू लोहा मंडी की निवासी 70 वर्षीय रामवती वाचाराम शर्मा को नकली पुलिस ने ठग लिया। वे सुबह घर के बाहर टहल रही थीं। तभी दो युवक आए। उन्होंने झूठी कहानी बनाकर महिला से सोने की दो चूडिय़ां और चेन उतरवाई और पुडिय़ा में बांधकर दे गए। बाद में रामवती ने पुडिय़ा खोली तो उसमें पत्थर व नकली चूडिय़ां निकली।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!