भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों को केवल एक बार ही अपनी सारी जानकारी व्यापमं के सॉफ्टवेयर पर अपलोड करनी होगी। इसके आधार पर वे अगली हर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और बार-बार दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ेंगे।
दरअसल, व्यापमं पिछली परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों से सबक लेकर अपने सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एग्जाम प्रोसेस आॅटोमेशन सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके लिए व्यापमं ने उन कंपनियों से आवेदन मांगे हैं, जो इसके लिए सॉμटवेयर डवलप कर सकें। हालांकि इस प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है, लेकिन इसकी योजना तैयार कर ली गई है, जो संभवत: अक्टूबर या नबंवर से लागू होगी। अधिकारियों के अनुसार इस नए सिस्टम से व्यापमं की परीक्षाओं की न केवल सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी, बल्कि छात्रों को भी फायदा होगा।
दस्तावेज से तैयार होगी प्रोफाइल
अब तक छात्रों को व्यापमं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने पड़ते हैं, पर इस नए सिस्टम से बार-बार दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया से बचा जा सकेगा। इस नयी योजना के तहत, पहली परीक्षा के दौरान जमा
डॉक्यूमेंट्स के आधार पर छात्र की प्रोफाइल तैयार हो जाएगी। इसका उपयोग छात्र व्यापमं द्वारा आयोजित हर उस परीक्षा में कर सकेगा, जिसके लिए वो पात्र होगा।