भोपाल. 'बचपन से पार्टी का काम कर रहा हूं। सुबह 6 से लेकर रात 12 बजे तक। न दिन देखा न रात। फिर हुजूर विधानसभा के साथ दूसरी विधानसभाओं के विधायकों व जिला उपाध्यक्ष ने षड्यंत्र करके मेरा टिकट कटवा दिया।
विधानसभा के चुनाव के दौरान भी यही हुआ था। हुजूर से टिकट मांगा था पर नहीं मिला.यह कहते-कहते भाजपा भोपाल शहर जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा रो पड़े। वाकया मंगलवार को हुई जिला बैठक का था।
दरअसल, चुनावी तैयारियों के लिए बुलाई इस बैठक में अग्रसेन मंडल के एक पदाधिकारी ने शर्मा से पूछा कि आपके टिकट में क्या दिक्कत हुई? इस पर शर्मा खड़े हो गए और आधे घंटे तक अपनी पीड़ा जाहिर की। शर्मा ने यह कहा कि मीडिया में आई भोपाल सांसद कैलाश जोशी की जो सीडी के स्टिंग के पीछे मेरा नाम उछाला गया। आडवाणी के पोस्टर लगवाए गए। इन दोनों घटनाओं के पीछे रहे व्यक्ति का जल्द ही खुलासा होगा।