चुनाव ड्यूटी में लगा है मैनिट का फरार प्रोफेसर

shailendra gupta
भोपाल। इंजीनियरिंग कॉलेज में स्कॉलरशिप बांटने में हुए फर्जीवाड़े के मामले में फरार मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पदस्थ प्रोफेसर पीएम मिश्रा चुनाव की ड्यूटी कर रहे हैं।

मामले में खास बात यह है कि जिला कोर्ट प्रो. मिश्रा की अग्रिम जमानत खारिज करते हुए उनके अपराध को गंभीर बता चुकी है। वहीं इस मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी का कहना है कि यह एक गंभीर चूक है। प्रो. मिश्रा की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण पश्चिम विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।

जबकि प्रो. मिश्रा पर 3 मार्च को कोर्ट के निर्देश पर स्कॉलरशिप में गबन करने के आरोप में रातीबड़ में मामला दर्ज है। इसके अलावा प्रो. मिश्रा मैनिट भी जा रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।

अग्रिम याचिका हो चुकी है खारिज
प्रो.मिश्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए अपने निर्णय में लिखा है कि आरोपियों से मामले से संबंधित दस्तावेज जब्त किए जाने के साथ ही अन्य जानकारी प्राप्त करनी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती है।

यह है मामला प्रो. मिश्रा पर आरोप है कि उन्‍होंने अन्‍य आरोपियों के साथ मिलकर राजधानी के एक्रोपोलिस इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले ओबीसी कैटेगरी के 204 छात्र छात्राओं की करीब 57 लाख रुपए की स्‍कॉलरशिप का गबन किया है। इसके अलावा उन्‍होंने करीब 8 लाख रुपए की राशि भी खाते से निकालकर गबन की है।

गौरतलब है कि प्रो. मिश्रा ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍िनकल एजुकेशन(एआईसीटीई) में रीजनल ऑफिसर के तौर पर भी पदस्‍थ रह चुके हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज को संबद्धता देने के बदले रिश्‍वत लेने के मामले में उनका नाम आने के बाद एसआईसीटीआई ने उन्‍हें निलंबित कर दिया था। उसके बाद उन्‍हें दोबारा मैनिट में पदस्‍थ किया गया है।

रातीबाड़ थाने से इस मामले से जुड़े रिकॉर्ड देखने होंगे। उसके बाद ही प्रो. मिश्रा की भूमिका के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। अंशुमान सिंह, एसपी साउथ

अधिकारी-कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी लगाने का काम जिला निर्वाचन अधिकारी का होता है। प्रो मिश्रा की चुनाव में ड्यूटी लगाना एक गंभीर चूक है। मामले में तत्‍काल जिला निर्वाचन अधिकारी से जवाब लिया जाएगा। 
जयदीप गोविंद, मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!