इंदौर। टेली मार्केटिंग कंपनी के मालिक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ काम करने वाली युवती ने उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत की थी। बाद में केस वापस लेने की शर्त पर युवती ने शादी की। शादी के बाद युवती ने कंपनी अपने नाम करा ली और गायब हो गई। सुसाइड नोट में युवक ने पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक श्रद्धाश्री कॉलोनी में रहने वाले उमंग (25) पिता रमेशसिंह परिहार किराए का मकान लेकर पत्नी शिल्पा के साथ रह रहा था। मकान मालिक राजेंद्रप्रसाद वर्मा ने सुबह 10 बजे दरवाजा नहीं खोलने पर उमंग के मोबाइल पर कॉल किया, जवाब नहीं मिलने सीढ़ी लगाकर रोशनदान से झांका तो शव फंदे पर झूलता दिखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने एफएसएल जांच के बाद शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी एएसआई केके तिवारी ने बताया कि मौके पर एक कॉपी में पत्नी से पीडित और परेशान होने की बात लिखी है। आत्महत्या का जिम्मेदार पत्नी को ठहराते हुए अकेला होने व टूट जाने की भी बातें लिखी हैं। तिवारी ने कहा, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया जाएगा।
शादी करने के बाद कंपनी कर दी थी पत्नी के नाम
12 जनवरी को पाटनीपुरा की चंचल ने लसूडिया थाने पर उमंग के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उमंग महालक्ष्मी नगर में शॉपर्स स्कॉय टेलीशॉपिंग कंपनी के नाम से दफ्तर चलाता था। चंचल भी उसके साथ काम करती थी। उसने नाइट शिफ्ट में काम करने के बहाने 6 माह तक ज्यादती का आरोप लगाया था। शादी की बात पर मारपीट कर बंधक बनाने की शिकायत की थी। रिपोर्ट के 15 दिन बाद ही बाद दोनों ने शादी कर ली। हालांकि अब भी बलात्कार का केस कोर्ट में चल रहा है। इस दौरान वकील से कागज बनाकर चंचल ने कंपनी अपने नाम पर करा ली थी। पुलिस ने उमंग को गिरफ्तार नहीं किया था।
शादी के बाद परिवार ने कर दिया था अलग
बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उमंग के बजरंग नगर स्थित घर पहुंची थी। परिजन ने बताया कि शादी के बाद परिवार ने उससे नाता नहीं रखा। इससे दोनों किराए के मकान में रहने लगे थे।
पहले कार और फिर पत्नी गायब
भाई समीर ने बताया, दो दिन पहले उमंग की स्विफ्ट कार गायब हो गई थी। गुरूवार सुबह चंचल बिना बताए घर से गायब हो गई। समीर ने बताया, पत्नी व उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग हो उमंग ने फांसी लगाई।
मां व दोस्तों ने धमकाया था
गायब होने के बाद शिल्पा की मां व दोस्त जस्सी उर्फ जसवीर ने उमंग को चंचल को ढूंढकर नहीं लाने पर पुलिस में शिकायत की धमकी दी थी। साथ ही उमंग के परिवार को भी धमकाया था। आत्महत्या के बाद चंचल या परिवार के लोग अस्पताल नहीं पहुंचे थे।