भोपाल। जनसंपर्क पर निकलने से पूर्व अपने पैरों में चक्कर, मुंह में शक्कर और सीने में आग की भावना आत्मसात कर लें।
यह समझाइश मंगलवार को टीकमगढ़ में लोस चुनाव को लेकर आयोजित संसदीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी। अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि जन-जन से मिलने के लिए कई चक्कर लगाने होंगे, बातचीत में वाणी में संयम और मिठास लाना होगा और जनता की समस्याओं का समाधान पहली प्राथमिकता में रखना होगा।
कांग्रेस ने छला है
चौहान ने कहा कि 10 सालों में कांगे्रस की सियासी खुदगर्जी और पूर्वाग्रह का शिकार बना है, बावजूद भाजपा की सरकार ने प्रदेश में कृषि विकास दर को लेकर देश और विदेशों के सामने नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने कहा कि 16 वीं लोस के चुनाव में देश में विकास और सुशासन लाने की प्रतिबद्घता का प्रतीक है। आजादी के बाद देश की जनता के सपने बिखरे हैं, कांग्रेस ने नारों और वादों से जनता को छला है।