भोपाल। 1972 से मध्यप्रदेश में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली एवं बैंक, रेल्वे एवं एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में बेस्ट कोचिंग अवार्ड के सम्मानित किया गया।
सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के साथ-साथ वोटिंग, एसएमएस, सर्वे, सिलेक्शंस, न्यूनतम फीस, आॅनलाईन प्लेटफार्म एवं आजीवन कोचिंग सुविधाओं के आधार पर आईएईएसपी बिजनेस प्राइस अवार्ड-2014 से सम्मानित किया गया। बेस्ट बैंक कोचिंग इन एमपी कैटेगरी में प्रथम स्थान का अवार्ड आनंद सबधाणी, डायरेक्टर, सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्राप्त किया गया।
यह सम्मान पूर्व गर्वनर नारायण सिंह द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट डायरेक्टर सबधाणी ने संस्था के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए यह कहा कि सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक लालचंद सबधाणी के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी के सपने को हम भविष्य में भी साकार करते चलेंगे। सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट से पिछले वर्ष कोचिंग प्राप्त कर 5413 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न सरकारी विभागों में अधिकारी एवं क्लर्क के पदों पर किया गया है।