भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 एवं 17 अप्रैल तक प्रदेश के उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, विदिषा, खंडवा, खरगौन जिलों के दौरें पर रहेंगे। आप 16 अप्रैल को प्रातः 9.35 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से रतलाम एयरस्ट्रीप पहुंचेगे।
प्रातः 10.30 बजे रतलाम के स्टेडियम अंबेडकर नगर ग्राउण्ड में श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ चुनावी जनसभा में भाग लेंगे। दोपहर 12.10 बजे रतलाम से उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के झारड़ा (महिदपुर विधानसभा) पहुंचकर 12.35 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.25 बजे झारड़ा से लेकोरा (उज्जैन दक्षिण विधानसभा) पहुंचेंगे एवं 1.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.35 बजे लेकोरा से देवास-षाजापुर लोकसभा के बेरछा (विधानसभा षाजापुर) प्रस्थान कर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.50 बजे बेरछा से सोनकच्छ पहुंचकर सायं 4.15 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 5.05 बजे सोनकच्छ से इंदौर लोकसभा के खुड़ैल (सांवेर विधानसभा) पहुंचकर 5.25 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 6.15 बजे खुडैल से इंदौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप रात्रि 9.00 बजे वायुयान द्वारा इंदौर से भोपाल पहंुचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान 17 अप्रैल को प्रातः 10.15 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा विदिषा लोकसक्षा क्षेत्र के बनियागांव (बुधनी विधानसभा) पहुंचकर 10.50 बजे आमसभा संबोधित करंेगे। 11.25 बजे बनियागांव से डिमावर जिला-सीहोर पहुंचकर 11.45 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.20 बजे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बुरहानपुर पहुंचकर 1.25 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे बुरहानपुर से झिरन्या (भीकनगांव विधानसभा) प्रस्थान करेंगे एवं 2.20 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.55 बजे झिरन्या से खरगौन संसदीय क्षेत्र के केली (भगवानपुरा विधानसभा) पहुंचकर 3.15 आमसभा को संबोधित करेंगे। 3.50 बजे केली से कसरावद पहुंचकर 4.10 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। कसरावद से सांय 4.45 बजे भेडयाव (बडवाह विधानसभा) के लिए प्रस्थान करेंगे एवं सायं 5.10 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। 5.45 बजे भेडयाव से इंदौर एयरपोर्ट प्रस्थान कर सायं 6.15 बजे इंदौर से भोपाल रवाना होंगे।