भोपाल। लोकसभा चुनाव में मतदान दलों को ले जाने के लिए स्कूल बसों के अधिग्रहण के चलते प्राइवेट स्कूलों में 16 से 18 अप्रैल तक तीन दिन का अवकाश रहेगा। स्कूल-कॉलेजों की बसें चुनाव के लिए अधिग्रहित की जा रही है।
स्कूल संचालकों के आग्रह पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने बसों को 15 अप्रैल की शाम तक अधिग्रहित करने की स्वीकृति दी है। 15 अप्रैल को स्कूल बसें छात्रों को लेने समय पर आएंगी, जिससे उन्हें स्कूल जाने में असुविधा न हो।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक स्कूल- कॉलेजों से 379 बसें अधिग्रहित की जा रही है। आरटीओ ने बताया कि 15 अप्रैल को स्कूल बसों को शाम तक बुलाया जाएगा। सीबीएसई स्कूलों के समूह सहोदय के चेयरमेन पीएस कालरा ने बताया कि 16 व 18 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश रखा जाएगा।