भोपाल के ठग ले उड़ा 1 किलो सोने की चैन

भोपाल। यूं तो दिल्ली के ठग देश भर में प्रसिद्ध हैं परंतु इस मामले में भोपाल के एक ठग ने दिल्ली के सराफा व्यापारी को चूना लगा दिया, वो भी थोड़ा बहुत नहीं बल्कि पूरे 1 किलो सोना। भागा भागा व्यापारी भोपाल आया और मामला दर्ज कराया।

गगन विहार एक्सटेंशन दिल्ली निवासी हृदेश अरोरा सर्राफा कारोबारी हैं। उन्हें कृष्णा प्लाजा राजश्री अपार्टमेंट मारवाड़ी रोड़ निवासी विजय कुमार सर्राफा ने एक किलो सोने की चेन बनाने का आॅर्डर दिया था। तय सौदे के मुताबिक हृदेश अरोरा ने सोमवार को सेल्समेन विजय चौधरी को एक किलो वजनी की सोने की चेन लेकर भोपाल में विजय कुमार को सुपुर्दगी में देने भेजा था। भोपाल पहुंचकर सेल्समेन ने अपने सेठ हृदेश अरोरा और विजय कुमार की बातचीत भी कराकर सोने की चेन सुपुर्द कर दी। 

सुपुदर्गी लेने के बाद विजय ने सेल्समेन से 23 लाख 32 हजार रुपए का पैमेंट करने के लिए दो घंटे का समय मांगा। दिनभर गुजर जाने के बाद भी जब पैमेंट नहीं मिला, तो सेल्समेन ने विजय के मोबाइल पर कॉल किया। मोबाइल बंद होने इसकी जानकारी अपने सेठ को दी। तमाम खोजबीन के बाद बुधवार सुबह अरोरा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!