भोपाल। पुलिस भले ही अपनी पीठ थपथपा ले, परंतु पीड़ित व्यापारी तो माथा पकड़कर बैठा है। कोई 6 महीने पहले बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूटे थे, पुलिस ने अब जाकर बदमाशों को पकड़ा है और बरामद बताए हैं मात्र 4600 रुपए।
छह माह पूर्व विदिशा रोड स्थित आईओसी डिपो के पास व्यापारी से साढे तीन लाख रुपए की लूट का गौतम नगर पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया है। इस मामले में आरोपी तीन बदमाशों में से एक को गिरफ्तार कर लूट की रकम से बचे 4600 रुपए और पीड़ित की फर्म की हस्ताक्षर वाली पर्चियां भी बरामद की गई हैं।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीआर लेकर साथियों की गिरफ्तारी व वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की जाना है। पुलिस के अनुसार इंद्रपुरी सी सेक्टर निवासी संजय राठी की जुमेराती में तेल-घी की दुकान है। जो कि 6 दिसंबर 2012 की रात दुकान बंद कर भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती अपनी ताई को देखने कार से जा रहे थे। विदिशा रोड पर इंडियन आॅयल डिपो के पास बाइक उनके बाजू में आई। जिस पर सवार तीन युवकों में से पीछे बैठे युवक ने उनकी गोद में रखा बैग बाहर खींच लिया। बैग में साढे 3 लाख रु. थे।
वारदात का तरीका
आरोपी पप्पू ने वारदात की योजना अज्जू और खालिद के साथ बनाई थी। खुद की बाइक से वारदात करने पहुंचा था, आईओएसी की खराब रोड का फायदा उठाकर वे राठी की कार के पास पहुंच गए थे। मौका मिलते ही वारदात की और फरार हो गए। वारदात के बाद आरोपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने कमरे में पहुंचे। जहां आरोपियों ने लूट की रकम का बंटवारा किया।