भोपाल। मप्र पीएमटी में हुए फर्जीवाड़े के बाद ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) 2014 में सीबीएसई खास सतर्कता बरत रहा है। कोई मुन्नाभाई परीक्षा में शामिल न होने पाए, इसके लिए सीबीएसई आवेदकों की तस्वीरों को कई स्तरों पर परखेगा।
नए निर्देशों के अनुसार, एआईपीएमटी में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पोस्टकार्ड साइज फोटो भी लाना होगा।
ये वही तस्वीर होनी चाहिए, जो ऑनलाइन आवेदन में लगाई गई है। इसके अलावा, प्रोविजनल एडमिट कार्ड पर एक और पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर उसे किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना होगा। इसके साथ भी शर्त है कि ये सफेद बैकग्राउंड वाली रंगीन फोटो होनी चाहिए। एआईपीएमटी 4 मई को होगी। प्रवेश पत्र एआईपीएमटी की वेबसाइट पर अपलोड हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र 10 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकेंगे।