जबलपुर। शिक्षकों को अनुशासन का डंडा दिखाकर प्रशिक्षण तो करा दिया जाता है किंतु भुगतान के समय न तो जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान न ही जिला शिक्षा केंद्र और न ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रुचि लेते हैं।
अध्यापक प्रकोष्ठ मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी महामंत्री योगेंद्र दुबे एवं संयोजक मुकेश सिंह का कहना है कि आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन तो कराया जा रहा है किंतु प्रशिक्षण उपरांत शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
इसी को लेकर संघ के बृजेश गोस्वामी, राजकुमार सिंह, प्रणव साहू, सुनील राय, राजेश पांडेय, अनिल सहलाम, विनय नामदेव, मनीष लोहिया, मयंक कुशवाहा, आशुतोष द्विवेदी आदि ने आयुक्त लोक शिक्षण से मांग की है कि प्रशिक्षण के पूर्व मानदेय की राशि पहुंचा दी जाए ताकि प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात शिक्षकों को मानदेय का भुगतान समय पर हो सके।