सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत अगरवाडा वन क्षेत्र में पदस्थ एक चौकीदार का शव एक पेड़ से लटका मिला ।
पुलिस ने आज यहां बताया कि वनविभाग में पदस्थ चौकीदार बलवान सिंह ठाकुर '42' शनिवार को अपने घर से खाना खाकर वापस जंगल की ओर चौकीदारी करने की बात कहकर गया था।