राजधानी में भी बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर

भोपाल। राजधानीवासियों के लिए खुश खबर है, कुछ समय बाद उनको राजधानी में ही विश्व के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर के दर्शन और वहां होने वाले सत्संग में भाग लेने का मौका मिल सकेगा। मंदिर निर्माण के लिए रायसेन रोड में माउंट फोर्ट स्कूल के पास तीन एकड़ जमीन मिल चुकी है।

जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए जमीन राजधानी के उद्योगपति राकेश शर्मा द्वारा उनके पिता की अंतिम इच्छा और आज्ञा का पालन करते हुए इस्कॉन संस्था को दान में दी गई है। वहीं भक्तों ने करीब 52 लाख रुपए एकत्रित कर भूमि की रजिस्ट्री कराई है।

50 करोड़ रुपए होंगे खर्च
मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए इस्कॉन मध्य प्रदेश के प्रभारी महामन दास ने बताया कि मंदिर के निर्माण पर करीब 50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर का डिजाइन वृंदावनधाम मंदिर के अनुसार रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। हांलांकि फिलहाल अंतिम डिजायन तय और तैयार होने में थोड़ा समय लगेगा।

ज्ञात हो कि भारत में इस्कॉन का मुख्य कार्यालय मायापुर जिला नदिया कोलकाता में स्थित है। यहां पर 500 करोड़ रुपए की लागत से विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है। इसके लिए 250 करोड़ रुपए का दान यूरोप के रहने वाले एल्फ्रोस फोर्ट ने दिया है और अपना नाम बदलकर अमरीश दास रख लिया है। संसार के सबसे बड़े मंदिर का नाम टैंपल आॅफ वैदिक प्लूटोनियम रखा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!