भोपाल। केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने का दावा कर रहे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की मध्यप्रदेश में चुनावी सभाएं फ्लॉप रही। बुधवार को मुलायम सिंह ने पहले पन्ना में तलैया फील्ड और फिर टीकमगढ़ के राजेंद्र पार्क में सभाएं हुर्इं।
सूत्रों की माने तो दोनों ही सभाओं में भीड़ नहीं जुटने से नाराज मुलायम सिंह ने प्रत्याशियों के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों की क्लास ले डाली। पन्ना में हुई सभा में बमुश्किल हजार से डेढ़ हजार की भीड़ थी, उसमें भी यूपी से आए सपाई शामिल थे। बावजूद सपा प्रदेश कार्यालय की ओर से 20 हजार लोगों के जुटने का दावा किया गया। इस बारे में प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी वीपी द्विवेदी ने माना कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव के बताने पर ही 20 हजार का आंकड़ा जारी किया गया।