भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री अनिल माधव दवे ने आज चुनाव आयोग पहुंचकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा। श्री अनिल माधव दवे ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि पूर्व में पार्टी द्वारा जो शिकायत चुनाव आयोग के समक्ष की गयी थी उस पर चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग शिकायतों पर गौर कर त्वरित कार्यवाही करे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ द्वारा क्षेत्र में रंगीन पर्ची वितरण करने की शिकायत, हवाई जहाज एवं हेलीकाॅप्टर दौरे में अत्यधिक धनराशि व्यय करने का आरोप एवं प्रिंटिंग लाइन में तय सीमा से अधिक व्यय करने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से की थी, लेकिन छिंदवाडा संसदीय क्षेत्र में चुनाव समाप्त हो जाने के बाद अब तक चुनाव आयोग ने कोई कार्यवाही नहीं की, बल्कि कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग द्वारा त्वरित निर्णय लिए गए।
श्री अनिल माधव दवे ने बताया कि देष में आचार संहिता के दौरान रेलवे की टिकट पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों की षिकायत भी चुनाव आयोग से की गयी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस बावत षिकायत का समाधान डीआरएम भोपाल को लिखकर कर दिया। ज्ञात होना चाहिए कि डीआरएम अधिकारी एक जोनल का प्रमुख होता है, बल्कि रेलवे टिकटों पर विज्ञापन पूरे भारत में किए जा रहे है। चुनाव आयोग से इस बावत अपेक्षा की जाती है कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार को नोटिस देकर त्वरित कार्यवाही की जाए।
उन्होंने बताया कि गुना में निर्दलीय उम्मीदवार के प्रचार वाहन से कांग्रेस की चुनाव सामग्री बहुतायत में जप्त की गयी और प्रचार वाहन के ड्राइवर ने भी बताया कि इस तरह की 31 गाडि़यां संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगी हुई है इस बावत भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से अपेक्षा की थी कि निर्दलीय उम्मीदवार एवं कांग्रेस उम्मीदवार को इस मामले में अभियुक्त बनाकर उचित कार्यवाही करें, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक इस षिकायत पर भी कोई निर्णय नहीं लिया है।
श्री अनिल माधव दवे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेष से अपेक्षा की कि लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की आवष्यकता है, लेकिन विगत 20 दिन में पार्टी द्वारा जो षिकायतें की गयी है उन्हें संज्ञान में लेकर चुनाव आयोग कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भारत निर्वाचन आयुक्त श्री नसीम जैदी के समक्ष गर्मी के दिनों में मतदान केन्द्र पर टेंट लगाने एवं पेयजल की व्यवस्था करने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गयी थी जिससे मतदान का प्रतिषत बढ़ाने में मदद मिलती, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक इस पर भी कोई निणर्य नहीं लिया है। अतः अपेक्षा की जाती है कि उपरोक्त षिकायतों एवं मतदान बढाने के लिए पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर त्वरित निर्णय लेकर उचित कार्यवाही करे।
इस अवसर पर चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य विजेष लुनावत, वरिष्ठ नेता एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख शांतिलाल लोढ़ा एवं प्रदेष प्रवक्ता डाॅ. दीपक विजयवर्गीय उपस्थित थे।