ग्वालियर। अंतरराज्जीय चिटफंडी विधायक बनवारीलाल कुशवाह की तलाश में करीब 3 साल से परेशान थाटीपुर पुलिस अब भगोड़े विधायक के खिलाफ चालान पेश करेगी। दरअसल चिटफंडी पर कार्रवाई करना अब पुलिस की मजबूरी है।
क्योंकि पूर्व गृहराज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह के दामाद बालकिशन सहित चिटफंड कंपनी गरिमा रीयल एस्टेट एन्ड एलाइड का डायरेक्टर शिवराम और बनवारीलाल लोधी करीब 83 दिन पहले थाटीपुर थाने में सरेंडर कर चुके हैं। नियम के मुताबिक पुलिस को 90 दिन के अंदर बाकी आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करना है।
पुलिस के मुताबिक चिटफंड कंपनी का संचालक व भगोड़ा विधायक बनवारीलाल कुशवाह ही वांटेड है। पुलिस इंटरस्टेट चिटफंडी बनवारी पर सिर्फ एफआईआर दर्ज कर सकी है। अब चालान पेश करना जरूरी हो गया है तो पुलिस अफसर माथापच्ची में जुटे हैं चिटफंडी बनवारीलाल पर फरारी में चालान पेश करें या फिर विवेचना जारी रखने के लिए धारा 173 (8) के तहत चालान पेश किया जाए।
विवेचना जारी रहेगी
चिटफंडी विधायक बनवारीलाल के खिलाफ पुलिस यदि धारा 173(8) के तहत चालान पेश करती है तो चिटफंड कंपनी गरिमा रीयल एस्टेट के खिलाफ विवेचना जारी रहेगी। फरारी चालान पेश किया तो विवेचना थम जाएगी सिर्फ उसे दबोच कर अदालत में पेश करेगी।
सिर्फ 7 दिन बचे
भगोडे बनवारीलाल के खिलाफ चालान पेश करने के लिए पुलिस के पास सिर्फ 7 दिन का समय बचा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चालान के साथ चिटफंडी पर इनाम की तैयारी भी है।
तीन साल में नहीं मिला
चिटफंडी बनवारीलाल पुत्र माधवसिंह कुशवाह भाई बालकिशन और शिवराम के खिलाफ थाटीपुर थाने में 28 मई 2011 को धोखाधड़ी और मप्र निक्षेपकों के हितों के अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। 3 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस सरगना बनवारीलाल को नहीं पकड़ सकी।
पेश करेंगे चालान
कानूनी जानकारों से सलाह कर चिटफंडी बनवारीलाल कुशवाह के खिलाफ जल्द ही चालान पेश किया जाएगा। संतोष सिंह, एसएसपी, ग्वालियर