भोपाल। व्यापमं की दो परीक्षा फर्जीवाड़ों में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत का आदेश लेकर पहुंचे राज्यपाल के पूर्व ओएसडी धनराज को मुचालका देने के बाद भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, यादव दो प्रकरणों की अग्रिम जमानत लेकर पहुंचे थे, जिनमें मुचालका देने के बाद एसटीएफ ने एक अन्य आरक्षक भर्ती फर्जीवाडे में यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस तीसरे प्रकरण की जानकारी यादव को नहीं थी। साथ ही यादव की मिलीभगत से संविदा शाला शिक्षक पदों पर फर्जी भर्तियां कराने वाले विदिशा के बसपा जिलाध्यक्ष राधारमण अहिरवार को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के अनुसार लखनऊ निवासी धनराज यादव सोमवार को एसटीएफ कार्यालय पहुंचे। वे संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-2 और वर्ग -3 फर्जीवाडे मामले में हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा उक्त दोनों प्रकरणों में स्वीकृत अग्रिम जमानत के आॅर्डर प्रस्तुत किए गए, लेकिन पुलिस आरक्षक भर्ती- 2012 के फर्जीवाडे को लेकर एसटीएफ अपराध क्रमांक 1813 की विवेचना के दौरान संलिप्पता पाने पर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।