आप की सभा में पथराव: एक अधिकारी सस्पेंड, कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अधीक्षक भू-अभिलेख श्री लुहारसिंह चिचाम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

निलम्बन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नीमच रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा साथ ही विडीयो सर्वेलेंस टीम प्रभारी उप पंजीयक नीमच श्री पी.के. सक्सेना को भी लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया है।

उल्लेखनिय है कि श्री चिचाम को लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत पुलिस थाना नीमच केंट हेतु फलाईंग स्कवाड मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। उनकी दिनांक 13 अप्रेल 2014 को सायं 7:30 से 10:30 बजे तक कमल चौक पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगाई गई थी, श्री चिचाम को काूनन व्यवस्था बनाये रखने एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया था किन्तु श्री चिचाम के द्वारा निवार्चन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई एवं अपने द्वारा कर्तव्य, एवं उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन नहीं किया गया।

श्री चिचाम का उक्त कृत्य म.प्र.सिविल सेवा (आंचरण) नियम-1965 के उप नियम-3 के प्रावधानों का भी स्पष्ट रूप से उल्लंघन होकर कदाचरण की परिधि में आने के फलस्वरूप श्री चिचाम को सम्भागायुक्त उज्जैन के अनुमोदन की प्रत्याशा में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इसके अलावा श्री वि.एस.टी प्रभारी का दायित्व वीडिया ग्राफी करवाने का था पर उनके द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह सही ढंग से नही करावाया गया। अतः श्री सक्सेना को भी कारण बताओ नोटीस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारीस द्वारा भी उप निरीक्षक श्री एम.आर. दोहरेे को निलंबीत कर दिया है। प्रधान आरक्षक दशरथ माली महिला आरक्षक ममता एवं माया परमार को निंदा की सजा से दण्डित किया गया है।

उल्लेखनीय हेै कि,14.04.2014 को रात्री 9.30 बजे आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारक शाजीया ईल्मी द्वारा मंदसौर संसदीय क्षेत्र हेतु आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित किया जा रहा था। तभी सभा में उपस्थित कुछ व्यक्तियों द्वारा एक दो पत्थर उछाना बताया गया। पार्टी कार्यकर्ता द्वारा नीमच केंट थाना में अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ रिपोर्ट कि गई जिस पर नीमच केंट थाने में अपराध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!