भोपाल। चुनावी सतर्कता के चलते भोपाल में चल रहा चांदी का काला कारोबार उजागर हो गया। गुजराती व्यापारी द्वारा भोपाल में खपाई जा रही बेहिसाब चांदी में से 180 किलो चांदी पकड़ी गई और इसी के साथ व्यापारी ने भी सरेंडर कर दिया।
राजकोट के चांदी कारोबारी ने बुधवार को भोपाल में आयकर विभाग के सामने साठ लाख रुपए सरेंडर किए हैं। इस व्यापारी के मंगलवार को भोपाल एयरपोर्ट पर 180 किलो चांदी के जेवर पकड़े गए थे। यह जेवरात राजकोट होते हुए अहमदाबाद से जेट की कार्गो के जरिए भोपाल पहुंचे थे। आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने बुधवार को चांदी व्यापारी विमल चंद्र शाह से लंबी पूछताछ की। इस दौरान वह हिसाब नहीं दे सका है। उसने माना कि यह चांदी बेहिसाबी है। मालूम हो कि राजधानी के एयरपोर्ट पर मंगलवार ये जेवर पहुंचे थे।
जेट द्वारा एयरपोर्ट के अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग के अफसरों ने एयरपोर्ट इसके बारे में छानबीन की थी। कारोबारी शाह ने भोपाल में अपने नाम से इसकी बुकिंग कराई थी। इसलिए आयकर विभाग को यह ज्वेलरी संदिग्ध लग रही है। अधिकारियों ने वेल्यूवेशन किया। बुधवार को भी जारी पूछताछ के बाद व्यापारी ने राशि सरेंडर कर दी। मालूम हो चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग लोकसभा चुनाव के दौरान निगरानी कर रहा है।