भोपाल। भाजपा प्रत्याशी की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने वाले एसडीएम पर पूरी की पूरी भाजपा ने ही हमला बोल दिया है। चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद अब उनकी नौकरी खतरे में पड़ गई है।
मामला बैरसिया के एसडीएम पी अनुज्ञा का है। 12 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी आलोक संजर के समर्थन में बिना अनुमति के एक आमसभा का आयोजन किया गया। एसडीएम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए प्रत्याशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
बस फिर क्या था, पूरी की पूरी भाजपा ही बौखला उठी। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत कर एसडीएम को कांग्रेस का ऐजेंट बताया और कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने एसडीएम को तुरंत वहां से हटाने की मांग की है।
भाजपा के इस रुख ने सबको सकते में डाल दिया है। लोग आश्चर्यचकित हैं कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे बढ़कर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ ऐसी लॉबिंग क्यों की जा रही है, जबकि उन्हें शाबाशी दी जानी चाहिए।