भोपाल। इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है। भाजपा के चुनाव चिन्ह की रखवाली करने वाले कई वर्गों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोदी के प्रोफेशनल्स की टीम भी हर लोकसभा सीट पर मौजूद है और वो सीधा फीडबेक मोदी को मुहैया करवा रही है।
मप्र के लोकसभा चुनाव में प्रचार और चुनावी सभाओं के लिए प्रधानमंत्री पद के दावेदार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे ज्यादा डिमांड है। यहां के दौरे मोदी खुद तय कर रहे हैं। अब उनकी अगली चुनावी सभाएं 16 अप्रैल को धार के कुक्षी और रतलाम में होगी। दूसरे चरण के तहत दस सीटों पर चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम जाएगा।
इन सभी लोकसभा क्षेत्रों से मोदी की सभा की डिमांड प्रदेश संगठन तक पहुंच रही है। सूत्रों का कहना है कि मोदी की सभाएं और दौरे प्रदेश संगठन की बजाय स्वयं मोदी और उनकी टीम तय कर रही है। बता दें कि मोदी की टीम प्रदेश के हर संसदीय क्षेत्र में तैनात है। यह टीम पल-पल का फीडबैक और जानकारी मोदी को मुहैया कराती है। इसी फीडबैक के आधार पर मोदी अपने चुनावी सभाओं के क्षेत्र और उसकी तारीख तय करते हैं। अब तक मोदी पहले चरण की नौ सीटों में मंडला, बालाघाट, सतना, सीधी, रीवा, शिवपुरी और जबलपुर में सात सभाएं ले चुके हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोदी प्रदेश की केवल उन सीटों पर प्रचार करते हैं, जो न हारने वाली है और न जीतने वाली। सागर और छिंदवाडा में चुनावी सभा के लिए मोदी से आग्रह किया गया था।