मित्रों परसों मतदान दिवस है, जिसमें हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके दिल्ली की सरकार के निर्माण में अपना सहयोग देंगे. मैंने प्रयास करा है ज्योतिषीय आकलन द्वारा यह पता लगाने का की कौन सा प्रत्याशी विजयी होगा. आइये देखते हैं :
दिन : १५-४-२०१४
समय : १८:४६:११
स्थान : भोपाल
मुख्य प्रत्याशी :
१) अलोक संजर
२) पी सी शर्मा
लग्न स्वामी : शुक्र : ९
चन्द्र नक्षत्र स्वामी : मंगल :९
चन्द्र राशि स्वामी : शुक्र :९
दिन स्वामी : मंगल :९
लग्न में राहू , शनि और चन्द्र तीनो विराजमान हैं अतः वह भी रूलिंग गृह होंगे जिनके अंक क्रमशः ९,२१,४ हैं.
हमारा जोड़ 70 है जिसको एकांक बनाने पर हमको संख्या मिलती है ७ और इसमें से २ को लगातार घटाने पर हमको १ प्राप्त होता है.
अतः प्रत्याशी क्रमांक एक के पक्ष में योग प्रबल बन रहे हैं। यदि उनकी व्यक्तिगत जन्मपत्रिका में कोई हानिकारक योग नहीं है तो विजयी आलोक संजर की ही होगी।
------------------------
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।
ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।
astrologer.raman51@gmail.com