जबलपुर। मप्र सरकार ने व्यापमं घोटाला उजागर होने के बाद इस वर्ष एमपीपीएमटी बंद कर दी है। प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला एआईपीएमटी के जरिए कराने का निर्णय लिया गया है।
सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एआईपीएमटी के आयोजन के साथ ही प्रदेश के उम्मीदवारों की भी परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की दो मेरिट सूची तैयार की जाएगी। एक मेरिट राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरी मध्यप्रदेश के लिए जारी होगी। प्रदेश के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में प्रवेश राज्य स्तर पर जारी की जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर होंगे।