नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दिसंबर से भविष्य निधि जमा की निकासी दावे के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे इस के निपटान की प्रक्रिया में तेजी आएगी और इसका लाभ पांच करोड़ से अधिक धारकों को मिलेगा। वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पीएफ धारकों को रिटायरमेंट के बाद पीएफ निकालने के लिए दावों के लिए कागजी आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन से ईपीएफओ इस तरह के दावों का निपटान तीन दिन में कर सकेगा। ऐसे सभी अंशधारक जिनका पीएफ व बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा है, इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। फिलहाल सदस्यों को पैसे प्राप्त करने में कागजी कार्रवाई के बाद भी कई दिन और कई बार तो महीनों लग जाते हैं।