
निलंबन अवधि में श्रीमती बारमाटे का मुख्यालय एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना बैहर में रखा गया है। इसके साथ ही अपने अधिनिस्थ कर्मचारियों एवं संस्था पर प्रशासकीय नियंत्रण नहीं रखने एवं वित्तीय नियमों का पालन नहीं करने के कारण प्राचार्य श्रीमती लीना स्टीफन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जाये।
आदिवासी विकास विभाग के निरीक्षण दल द्वारा 07 नवम्बर 2014 को मलाजखंड के स्कूल के अभिलेखो की जांच की तो पाया गया कि लेखापाल श्रीमती बारमाटे द्वारा लेखा संबंधी अभिलेखों को अद्यतन नहीं रखा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने सीनाजोरी करते हुए निरीक्षण दल को केशबुक भी निरीक्षण के लिए उपलब्ध नहीं कराया। लेखापाल द्वारा अपनेर् कत्तव्यों के प्रति बरती जा रही इस लापरवाही के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती लीना स्टीफन द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों एवं संस्था पर प्रशासकीय नियंत्रण नहीं रखने एवं वित्तीय नियमों का पालन नहीं करने के कारण कलेक्टर द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जाये। प्राचार्य को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा।