भोपाल। कुछ धोखेबाजों ने प्रचारित किया है कि बैंक आॅफ इंडिया में भर्तियां चालू हैं। यदि आपकी शेक्षणिक योग्यता 10वीं भी है तब भी आपको बैंक में नौकरी मिल सकती है परंतु बैंक आॅफ इंडिया के एचआर की ओर से सूचित किया गया है कि उनकी ओर से कोई भर्ती चालू नहीं है, कृपया झांसे में ना आएं।
देश के एक प्रतिष्ठित अखबार में आज एक खबर प्रकाशित हुई है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। पढ़िए क्या लिखा है इस खबर में:—
बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं पास के लिए है नौकरी का अवसर
11/24/2014 9:43:26 AM
नई दिल्ली। सब स्टाफ कैडर के तहत बैंक ऑफ इंडिया ने सपाही के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इस पद के लिए भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास की हो साथ ही हिंदी/मराठी और अंग्रेजी में कार्य करने की दक्षता हो।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष।
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ऎसे करें आवेदन
आवेदन पत्र को निर्घारित प्रारूप में भरकर स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट/ कोरियर के जरिए 13 दिसंबर से पहले पहले इस पते पर भेज दें - पोस्ट बॉक्स नंबर 87, अलीबाग जीपीओ, अलीबाग - 402201, अधिक जानकारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
इस खबर को पढ़ने के बाद अपने पाठकों को सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से हम बैंक आॅफ इंडिया की अधिकृत बेवसाइट bankofindia.co.in पर गए परंतु जैसे ही यहां हमने Career पेज पर क्लिक किया तो होश उड़ गए। यहां तो बैंक की ओर से उल्टी ही सूचना छपी हुई थी। बैंक आॅफ इंडिया के एचआर विभाग की ओर से बताया गया था कि यहां कोई भर्ती चालू नहीं है। शरारती तत्वों ने ऐसी सूचना फैलाई है जो निराधार है।
नीचे इस लिंक पर क्लिक कीजिए और आप खुद पढ़ लीजिए क्या कुछ घोषित किया है बैंक आॅफ इंडिया ने:—
अब सवाल यह उठता है कि एक प्रतिष्ठित अखबार ऐसी फर्जी नौकरी की खबर कैसे प्रकाशित कर सकता है। क्या केवल अपने हिट्स बढ़ाने के लिए ?