भोपाल। भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान प्रदेश प्रभारी श्री मेघराज जैन ने प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में सदस्यता अभियान का लक्ष्य 31 मार्च 2015 तक पूर्ण करनें के लिए जिला प्रभारी मनोनीत कर उनकें नामों की घोषणा कर दी है।
भोपाल जिला नगर के सदस्यता प्रभारी विकास विरानी और सह प्रभारी बसंत गुप्ता, भोपाल जिला ग्रामीण के प्रभारी कामता पाटीदार व सह प्रभारी राजमल कुषवाह, रायसेन जिला प्रभारी राकेष तोमर व सह प्रभारी अजय जैन, विदिषा जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, सह प्रभारी दिनेष सोनी, डाॅ.राकेष जादौन, सीहोर जिला प्रभारी रवि मालवीय व सह प्रभारी हरिसिंह मीणा, राजकुमार गुप्ता, राजगढ़ जिला प्रभारी अखिलेष जोषी व सह प्रभारी दीपेन्द्र सिंह चैहान, गौतम टेटवाल व रमेश साहू मनोनीत किये गये है।
होषंगाबाद हरिषंकर जायसवाल प्रभारी, संतोष पारिख सह प्रभारी, हरदा तिलकराज शर्मा प्रभारी, प्रदीप पटैल सह प्रभारी, बैतूल अलकेष आर्य प्रभारी, कमलेष सिंह सह प्रभारी, जबलपुर नगर नंदकुमार यादव प्रभारी, राजेष जायसवाल सह प्रभारी, जबलपुर ग्रामीण राजकुमार पटेल प्रभारी, कटनी पीतांबर टोपनानी प्रभारी, अष्वनी गौतम सह प्रभारी, डिंडौरी नरेन्द्र राजपूत प्रभारी, टेकेष्वर साहू सह प्रभारी, मंडला रतन ठाकुर प्रभारी, प्रफुल्ल मिश्रा सह प्रभारी, बालाघाट पूरनलाल चैधरी प्रभारी, छगल हनवत सह प्रभारी, सिवनी राकेष पाल सिंह प्रभारी, डाॅ. श्रीराम ठाकुर सह प्रभारी, नरसिंहपुर नरेष पाठक प्रभारी, संजय साहू व शब्बीर उस्मानी सह प्रभारी, छिंदवाड़ा राजू परमार प्रभारी, षिव मालवीय सह प्रभारी, शहडोल अरूण गौतम प्रभारी, अनिल द्विवेदी व दौलत मनमानी सह प्रभारी, अनूपपुर अनिल कुमार गुप्ता प्रभारी, विजय सिंह राठौर व लवकुष शुक्ला सह प्रभारी, उमरिया राकेष शर्मा प्रभारी, ज्ञानेन्द्र सिंह व मनीष सिंह सह प्रभारी, रीवा षिवेन्द्र पटेल प्रभारी, सतना योगेष ताम्रकार प्रभारी, सतीष शर्मा सह प्रभारी, सीधी राजेष मिश्रा प्रभारी, सिंगरौली रामसिमरन गुप्ता प्रभारी, सागर भानु राणा प्रभारी, अनुराग प्यासी सह प्रभारी, टीकमगढ़ प्रतेन्द्र सिंघई प्रभारी, संजय कालरा सह प्रभारी, छतरपुर जयराम चतुर्वेदी प्रभारी, संदीप मिश्रा सह प्रभारी, दमोह मनीष सोनी प्रभारी, प्रीतम सिंह ठाकुर सह प्रभारी, पन्ना राजू खरे प्रभारी, तरूण पाठक सह प्रभारी, ग्वालियर नगर अषोक जादौन प्रभारी, धमेन्द्र कुषवाह सह प्रभारी, ग्वालियर ग्रामीण कौषल शर्मा प्रभारी, श्याम सिंह सेंगर सह प्रभारी, दतिया अवधेष नायक प्रभारी, बद्री साहू सह प्रभारी, षिवपुरी सुषील रघुवंषी प्रभारी, अजय खेमरिया सह प्रभारी, गुना राजेन्द्र कुमार कासट प्रभारी, महेन्द्र कुमार किरार सह प्रभारी, अषोक नगर रामबाबू यादव प्रभारी, ताराचंद जैन सह प्रभारी, श्योपुर अरूण ओसवाल प्रभारी, रामलखन नपाखेड़ी व बीके शर्मा सह प्रभारी, मुरैना किषन गांगील प्रभारी, कमलेष कुष्वाह सह प्रभारी, भिंड नरेन्द्र सोलंकी प्रभारी, उपेन्द्र भदौरिया सह प्रभारी, इंदौर नगर मधु वर्मा प्रभारी, हरीष डागोर सह प्रभारी, इंदौर ग्रामीण कैलाष पाटीदार प्रभारी, प्रेमसिंह घावली सह प्रभारी, खंडवा कैलाष पाटीदार प्रभारी, त्रिलोक पटेल, हरीष कोटवाले सह प्रभारी, बुरहानपुर उमेष शाह प्रभारी, गोविन्द पाटिल सह प्रभारी, खरगौन भूपेन्द्र आर्य प्रभारी, रामचरण कुषवाह सह प्रभारी, बड़वानी सुखदेव यादव प्रभारी, मंगल सिंह राजपूत सह प्रभारी, अलीराजपुर श्यामलाल भामदरे प्रभारी, इंदर सिंह चैहान सह प्रभारी, झाबुआ विजय नायर प्रभारी, हेमन्त भट्ट सह प्रभारी, धार प्रकाष सावंत प्रभारी, रामलाल यादव सह प्रभारी, उज्जैन नगर अनिल जैन कालूहेड़ा प्रभारी, विवेक जोषी व अमित श्रीवास सह प्रभारी, उज्जैन ग्रामीण भंवर सिंह प्रभारी, शाजापुर प्रेम जैन प्रभारी, बाबूलाल वर्मा सह प्रभारी, आगर मालवा कैलाष गवली ‘काका’ प्रभारी, नरेन्द्रपाल सिंह सह प्रभारी, देवास षिव पटेल प्रभारी, सिद्धनाथ कैलोडिया सह प्रभारी, रतलाम ईष्वर पाटीदार प्रभारी, प्रदीप उपाध्याय सह प्रभारी, मंदसौर राधेष्याम मांदलिया प्रभारी, हिम्मत जैन सह प्रभारी एवं नीमच जिले में पुष्कर झंवर को सदस्यता प्रभारी और पवन पाटीदार को जिला सदस्यता सह प्रभारी मनोनीत किया गया है।