पीले चावल के साथ राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता पर्चियां बांट रहे भाजपाई

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक शिकायती पत्र भेजते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के परिपेक्ष्य में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। चुनाव प्रचार का कार्य चरम पर है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में अब तक कई शिकायतें की गई हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग सत्तासीन भाजपा के प्रभाव से प्रभावित होने के कारण कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है।

श्री धनोपिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्चियों को घर-घर जाकर पीले चावल सहित वितरित की जा रही हैं, इससे स्पष्ट है कि भाजपा द्वारा राजनीति में धर्म का खुले रूप से दुरूपयोग किया जा रहा है, जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग की सहभागिता भी व्यक्त की गई है।

जबकि आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों के अनुरूप राजनीति में किसी भी परिस्थिति में धर्म का उपयोग नहीं होना चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान द्वारा घर-घर चुनाव के लिये पीले चावल बांटना सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है।

श्री धनोपिया ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि मतदाता पर्चियों के साथ-साथ पीले चावल बंटवाने की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगायी जाये। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान के विरूद्व आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाये, जिससे कि नगरीय निकाय के चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सकें।    

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!