2015 में होगी नौकरियों की बरसात

नई दिल्ली। नौकरी ढूंढने वालों के लिए नए साल में मौके बढऩे की संभावना है। भारतीय कंपनियों को बहुत अधिक उम्मीद है कि उन्हें जनवरी-मार्च 2015 के दौरान नई भर्तियां करनी पड़ेंगी।

मैनपावर समूह द्वारा आज जारी मैनपावर इम्प्लायमैंट आऊटलुक सर्वेक्षण के मुताबिक यह लगातार चौथा मौका है जब भारत में कंपनियां नियुक्ति योजना के लिहाज से सबसे अधिक आशावादी हैं। इस तिमाही के लिए अनुसंधान में 42 देशों ने हिस्सा लिया।

भारत संबंधी रिपोर्ट में मैनपावर ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक ए.जी. राव ने कहा, ‘‘सरकार की पहल, रोजगार के अंतराल को पाटने के लिए श्रम बाजार को और लचीला बनाने की कोशिश तथा भारत में कारोबारी माहौल में सुधार के संकेत से नियोक्ताओं का भरोसा बढ़ा है।’’ वहीं नियुक्ति की गतिविधियों में नवम्बर में सालाना स्तर पर 13 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई और लेखा एवं दूरसंचार क्षेत्र के नेतृत्व में सभी प्रमुख क्षेत्रों में जोरदार वृद्धि दर्ज हुई। यह बात इन्फो एज (इंडिया) के पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कही गई है।

नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक नवम्बर, 2014 में 1471 पर रहा जो पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अक्तूबर, 2014 के मुकाबले नियुक्ति में 3.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। इन्फो एज (इंडिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी हितेश ओबराय ने कहा, ‘‘आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार के साथ कंपनियां आशावान हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में नियुक्ति गतिविधि में तेजी आएगी।’’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!