अपने अटलजी को मिलेगा 'भारत रत्न', 25 दिसम्बर को होगा एलान !

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को केंद्र सरकार भारत रत्न से नवाज सकती है। सूत्रों के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को उन्हें इस सम्मान से नवाजा जा सकता है। वैसे बीजेपी और उसके समर्थक दल लंबे समय से वाजपेयी को ये सम्मान दिए जाने की मांग करते रहे हैं। विपक्ष के नेताओं ने भी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उन्हें भारत के इस सर्वोच्च सम्मान का हकदार बताया है।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार 25 दिसंबर को वाजपेयी के 90वें जन्मदिवस के मौके पर इसकी घोषणा कर सकती है। बीजेपी और उनके सहयोगी दल लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद इसकी मांग और तेज हो गई थी।

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि अटल जी से उपयुक्त व्यक्ति कौन हो सकता है। अटल जी को भारत रत्न का सम्मान मिलना ही चाहिए। शिवसेना ने भी भारत रत्न के लिए अटल जी का समर्थन किया है। शिवनेता नेता अनंत गीते ने कहा कि अटल जी को भारत रत्न मिलना ही चाहिए। शिवसेना इसका समर्थन करती है।

अटल बिहारी वाजपेयी एनडीए के शासन काल में प्रधानमंत्री थे। सबसे पहले वो मई 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने, फिर 1998 में 13 महीने के लिए इस पद पर आसीन हुए। बाद में उन्होंने 1998 से 2004 तक पांच साल तक भारत के प्रधानमंत्री की गद्दी संभाली। वाजपेयी के ही कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण किया और देश को परमाणु शक्ति वाले देश के रूप में पहचान दिलाई।

अटल जी के राजनीतिक विरोधियों ने भी उन्हें देश के इस सर्वोच्च सम्मान का हकदार बताया है। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को बहुत पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था। कांग्रेस नेता मोतीलाल वोहरा ने कहा कि अटल जी को भारत रत्न मिले, इसमें ऐतराज़ किसको है। अटल जी पीएम रहे है, सबको साथ लेकर चलते रहे है। उनमें और बहुत सी क्वालिटी है। वो भारत रत्न के हकदार हैं।

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि अटल जी भारत रत्न के हकदार हैं। उन्होंने अपने फर्ज को अंजाम दिया है। उनको भारत रत्न मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैं कांशीराम औऱ चौधरी चरण सिंह को भी भारत रत्न देने की मांग करता हूं। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी वाजपेयी को इस सम्मान का हकदार बताया। लेकिन साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कांशीराम को भी ये सम्मान दिए की मांग दोहराई।

अटल बिहारी वाजपेयी, भारत की राजनीति के एक ऐसे नेता जिन्हें ‘भारत रत्न’ दिए जाने का कोई विरोध नहीं करेगा। लेकिन इसी के साथ कई और नेताओं को भी ये सम्मान दिए की मांग उठने लगेगी और सभी को संतुष्ट कर पाना सरकार के लिए मुमकिन नहीं होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!