भोपाल। गूगल का ‘ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल-2014 आज रात 12 बजे से ही शुरू हो गया है जो 12 दिसंबर तक चलेगा. गूगल के इस फेस्ट में 450 कंपनियां अपने उत्पादों को पेश करेंगे. 72 घंटे के फेस्टिवल में कंपनियां जबरदस्त सौदों की पेशकश करेंगी. फेस्ट में एचपी, लेनोवो, टाटा हाउसिंग, कार्बन, वान ह्यूसेन और एशियन पेंट जैसी दिग्गज कंपनियां खास उत्पाद और सेवाएं लॉन्च कर रही हैं.
इसके अलावा, कई स्थानीय कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट को लांच करने जा रही हैं, जो आम लोगों को काफी लुभाएंगी. यहां पर Exclusive Launches का आपको एक मीनू दिखेगा जिसमें आप उन प्रॉडक्ट्स को खरीद सकते हैं जो इस फेस्टिवल में ही लॉन्च हो रहे हैं.
इस फेस्टिवल में एमेजॉन, स्नैपडील जैसी कई बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनिया हिस्सा लेंगी. यहां पर आपको फ्लैट 20 पर्सेंट से 93 पर्सेंट तक का ऑफ मिलेगा.
299 कॉर्नर
ऑनलाइन शॉपिंग के इस पर एक 299 का कॉर्नर भी जहां पर इस दाम पर हर तरह के सामान खरीद सकते हैं. यह शॉपिंग फेस्टिवल दो दिनों तक चलेगा. गूगल के शॉपिंग फेस्टिवल में इस बार 299 के नाम से एक खास कॉर्नर बनाया गया है.
इसमें भारी छूट वाले उत्पादों की शॉपिंग की जा सकेगी। 10 दिसंबर की रात 12 बजे से शुरू होकर 12 दिसंबर की रात 12 तक चलने वाले गूगल के फेस्टिवल में तमाम आकर्षक छूट और लॉन्चिंग की घोषणा की गई है.
आप इस लिंक पर क्लिक करके शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप https://www.gosf.in/ पर जा सकते हैं.
मोटोरोला का नेक्सस 6 भी उपलब्ध
गूगल ने फेस्टिवल शुरू होने के कुछ ही देर पहले अपना फोन नेक्सस 6 भी लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन भारत में 32 और 64 जीबी के दो वैरिंएंट में मिलेगा. इनकी कीमत 43,999 और 48,999 रुपये होगी. दो रंगों में उपलब्ध नेक्सस-6 में एंड्रॉयड का सबसे उन्नत संस्करण लॉलीपॉप 5.0 ओएस है. इसे मोटोरोला ने बनाया है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा.
हालांकि यहां पर शॉपिंग करते वक्त आपको थोड़ी परेशानी भी हो सकती हैं क्योंकि इस पोर्टल पर सर्च के लिए कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है.