नई दिल्ली। सस्ते कर्ज की आहट सुन बैंकों ने फिक्स्ड रेट पर होम लोन की स्कीमें फिर शुरू कर दी हैं। कर्ज महंगा होने के चलते बैंक ब्याज फ्लोटिंग दरों पर होम लोन दे रहे थे। अब ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद के मद्देनजर कई बैंक फिक्स्ड दर पर होम लोन की स्कीम ला रहे हैं। ऐसी ही एक स्कीम देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस ने लांच की है। यह बैंक 20 साल का होम लोन 10.40 प्रतिशत की स्थायी ब्याज दर पर मुहैया करा रहा है।
फिक्स्ड दर पर होम लोन का यह ऑफर अफोर्डेबल हाउसिंग की खातिर सीमित अवधि के लिए है। ग्राहक 50 लाख रुपये तक का होम लोन स्थायी दर पर ले सकेंगे। हालांकि, इस स्कीम के तहत 50 लाख रुपये का लोन सिर्फ महानगरों में ही उपलब्ध होगा जबकि अन्य शहरों में सिर्फ 40 लाख रुपये तक लोन मिलेगा।
इस स्कीम का फायदा तभी मिल सकेगा, जब महानगरों में मकान की कीमत 65 लाख रुपये तथा अन्य शहरों में 50 लाख रुपये से कम हो। जो होम लोन इस योजना के दायरे में नहीं आते हैं, उन पर 20 साल के लिए 11.75 प्रतिशत की दर ब्याज का भुगतान करना होगा।