भोपाल। प्रदेश की बेघर बेटियों को राज्य सरकार अब तोहफे में घर देगी। ये घर मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना और इंदिरा आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि सरकार की कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामूहिक विवाह में यह घर मिलेंगे। भार्गव ने इस दौरान अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड भी रखा। भार्गव के मुताबिक बेटियों को घर देने के लिए सरकार पात्रता रखेगी कि वह गरीबी रेखा में होनी चाहिए। उसके पास कोई घर भी नहीं होना चाहिए। रविवार को वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे।