पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश, बाजार बंद की तैयारी

जगदीश शुुुक्ला/मुरैना। जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर के फासले पर जौरा थाने के उरहेरा गांंव के पास मंगलवार की शाम पेट्रोल पम्प संचालक की नृशंस हत्या की घटना के बाद आज व्यापारियों आक्रोश फूट पड़ा। व्यापारियों ने बैठक कर अपराधियों के बुलंद हौसलों की निंदा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये।


पेट्रोल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल का आज दोपहर शहर के बड़ोखर स्थित मुक्ति धाम में गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। अंत्येष्टि में भारी संख्या में जिलेभर के व्यापारी, राजनेता गण एवं गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी शामिल थे। पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या के बाद जिले भर के पेट्रोल पम्प मालिकों ने पुलिस अधीक्षक से भैंट कर गिर्राज अग्रवाल के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

शाम 4 बजे गंज स्थित राम जानकी मंदिर में ब्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसे ब्यापारियों सहित राजनेताओं ने संबोधित करते हुए हत्या की घटना के बाद जिले भर में उपजी दहशत को दूर करने के लिये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे एमएस रोड़ पर जौरा थाना क्षेत्र के उरहेरा गांव के पास संचालित पेट्रोल पम्प संचालक की बाईक पर सबार होकर आये तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी निर्भीकता पूर्वक काफी देर तक घटना स्थल पर बेखौफ होकर आतंक बरपाते रहे एवं केबिन में तलाशी लेते रहे। पेट्रोल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी। घटना के आरोपियों के चेहरे सीसीटीब्ही फुटेज में कैद होने के बाद भी पुलिस के पास आरोपियों की तलाश की जा रही है का जुमला ही सुनने को मिल रहा है।

जिले भर में है दहशत
पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या की घटना के बाद जिलेभर के ब्यापारियों एवं आमजन में दहशत का माहौल है। जिले भर में ब्यापारियों के साथ शहरी बदमाशों द्वारा कई अन्य आपराधिक घटनायें भी घटित हुंईं है,जो आज तक बेसुराग बनी हुंईं हैं। शहरी बदमाशों की सक्रियता के पीछे आखिर क्या बजह है यह जानने के लिए लोग परेशान हैं। बिगत कुछ महीनों में घटित अपराधों की स्थिति देखें तो तो कई गंभीर घटनाओं में शहरी बदमाशों का हाथ रहा है।

ये बारदात हैं बेसुराग
जानकारी के अनुसार विगत बर्ष 25 सितम्बर 2013 को पुलिस अधीक्षक के बंगले के सामने श्री भगवान ऑटो मोबाईल्स के मुनीम से गंज स्थित पार्क के पास से अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े साड़े छह लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया था। बाद में लूट की इस बारदात में शहरी बदमाश रामप्रीत गुर्जर एवं उसके साथियों को नामित किया गया। पुलिस ने लूट की इस बारदात का खुलासा करते हुए रामप्रीत गुर्जर के कथित साथियों से लूट की तीन लाख रूपये की राशि बरामद करने का भी दावा किया था। लेकिन लूट की शेष राशि एवं मुख्य आरोपी रामप्रीत आज तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। इसी क्रम में 2 जुलाई 2014 को एमएस रोड़ पर स्थित किशोरी कृपा फिलिंग सेंटर पर से आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया यह बारदात भी आज तक बेसुराग बनी हुई है। इसी क्रम में अक्टूबर माह में एमएस रोड़ पर मुरैना गांव के पास संचालित कृष्णा एडिबल ऑईल से नामजद आरोपी ने दिन दहाड़े लूट की बारदात को अंजाम दिया। इस घटना में आरोपी के नामजद होने के बाद भी आरोपी को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसी क्रम में कैलारस कस्बे के नैपरी गांव के पास गत 15 नबम्बर 2014 को नामजद आरोपियों द्वारा ईंट चिमनी संचालक अशोक राजौरिया एवं उसके मुनीम गिरीश बंसल को गोली मार दी थी। जिसमें अशोक राजौरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी,जबकि गंभीर रूप से घायल मुनीम गिरीश बंसल की तीन दिन बाद दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उपरोक्त दोहरे हत्या काण्ड में भी पुलिस आरोपियों के यहां तक पहुंच पाने में असफल रही है। ब्यापारियों के साथ उपरोक्त घटित घटनाओं के बेसुराग होने के कारण जिले भर के ब्यापारियों में गहरा आक्रोश ब्याप्त है। उपरोक्त सभी घटनाओं को लेकर पुलिस की निष्क्रियता उजागर हो रही है। पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या के फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस हवा में तीर चला रही है।

व्यापारी एवं नेताओं ने बैठक में जताया आक्रोश
जौरा थाना क्षेत्र के उरहेरा गांव के पास पेट्रोल पम्प मालिक गिर्राज अग्रवाल की हत्या कर लूट की घटना के बाद जिले भर में भय एवं दहशत का माहौल है। हत्या की घटना के बाद आज शाम जीवाजी गंज स्थित राम जानकी मंदिर पर  ब्यापारी एवं राजनेताओं की संयुक्त बैठक में बक्ताओं ने जिले में बड़ते अपराधों एवं पुलिस गुण्डा गठबंधन पर चिंता जाहिर की। बैठक में प्रदेश के उद्योगपति एवं मुरैना केएस गु्रप के चेयरमैन रमेश गर्ग ने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या के बाद जिले के लोगों का कानून ब्यवस्था पर से बिश्वास पूरी तरह हटता जा रहा है। गर्ग ने सभी ब्यापारियों से अनिश्चत काल तक संघर्ष करने एवं उसमें हर प्रकार का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार बसपा नेता राजीव शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यापारियों पर हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता ब्यक्त करते हुए प्रशासन एवं पुलिस पर दबाव बनाने के लिये आन्दोलनात्मक कदम उठाने का आव्हान किया। इसी क्रम में बसपा नेता राम प्रकाश राजौरिया ने ब्यापारियों को संगठित होकर इन हालातों के खिलाफ एक जुट होकर संघर्ष करने की बात कही। अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश गर्ग ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ब्यापारियों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं पर पुलिस पर अवैध बसूली करने एवं उसी बसूली की राशि में से आधी अधूरी लूट की राशि बरामद करने का आरोप लगाया। गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं हैं इसीलिये वे वेखौफ होकर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पार्षद हितकिशोर गुप्ता ने भी घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए मुरैना जिले में अपराधों पर नियंत्रण करने में पुलिस नाकाम साबित होने की बात कही। बैठक में उद्योग पति एवं अग्रवाल समाज के संरक्षक रमेश गर्ग ने अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात भी कही। बैठक में संजय माहेश्वरी,मनोज जैन,बसपा नेता एसबी सिंह,पूर्व विधायक सेवाराम गुप्ता ,भाजपा नेता योगेश पाल गुप्ता, गिर्राज किशोर,श्रीमती मधु डण्डोतिया,सदर बाजार एसोशियेशन के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी,राजेन्द्र सिंहल,अशोक गर्ग जौरा आदि उपस्थित रहे। बैठक में आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही नहीं होने पर अनिश्चित काल तक बाजार बंद रखने के संबंध में भी चर्चा की गई।

आई जी को सौंपा ज्ञापन


गत दिवस हुई घटना को लेकर आज शाम व्यापार मण्डल की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल ने शाम लगभग 7 बजे चंबल रेंज के पुलिस महा निरीक्षक आरएस मीणा से भैंट कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ब्यापारियों द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफरी किये जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक आरएस मीणा आज हत्या काण्ड की जानकारी मिलने के बाद जौरा थाने पहुुंचे इस दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन  एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उनके साथ थे।

सुमावली में अपराधियों की घेराबंदी एक आरोपी दबोचा
पेट्रोल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल की नृशंस हत्या के बाद आज दिन भर आरोपियों को दबोचने के लिये पुलिस की कई टीमों ने संयुक्त प्रयास किये जानकारी के अनुसार सुमावली थाना क्षेत्र के उदबंत पुरा के पास आज पुलिस की एक टीम ने आरोपियों की तलाश में छापामार कार्यवाही की। जानकार बताते हैं कि इस दौरान पुलिस से गोलबारी भी हुई। लेकिन दिनभर इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी। शाम को पुलिस महानिरीक्षक आरएस मीणा से भैंट करने पहुंचे ब्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में आज कार्यवाही की जिसमें हत्या के एक आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली है। जबकि अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 12 से होंगे बाजार बंद
ब्यपारियों ने पुलिस महानिरीक्षक आरएस मीणा से भैंट कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एक दिन की समय सीमा निर्धारित करते हुए 12 दिसम्बर से जिले भर के बाजार बंद रखने का अल्टीमेटम दिया। जानकारी के अनुसार ब्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल उद्योगपति एवं अग्रवाल महासभा के संरक्षक रमेश गर्ग बैठक में लिये निर्णय की जानकारी पुलिस महा निरीक्षक मीणा को बताया कि पेट्रोल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी 11 दिसम्बर तक नहीं होने पर जिले भर के ब्यापारियों को 12 दिसम्बर से बाजार बंद रखने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।

सांसद ने जताया शोक
पेट्रौल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल की हत्या पर क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा ने गहरा शोक जताते हुए दुख की घड़ी में उनके साथ होने की बात कही है। मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से कहा है कि पेट्रोल पम्प मालिक की सरेआम गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना अत्यंत छोभजनक है। सांसद मिश्रा ने ब्यापारियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वीकार करते हुए हत्या के आरोपियों को बख्से नहीं जाने की बात कही है।

12 से पेट्रोल पम्प बंद होंगे
पेट्रोल पम्प संचालक की हत्या के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 12 दिसम्बर को जिलेभर के पेट्रोल पम्प बंद रखे जायेंगे। इस संबंध में पेट्रोल पम्प एसोसियेशन द्वारा ब्यापार मण्डल के समर्थन में अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हत्याकाण्ड के विरोध में एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज दोपहर जिले भर के पेट्रोल पम्प संचालकों ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से भैंट कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। भैंट करने बालों में माता प्रसाद सिंहल,राजीव शर्मा,नारायण डण्डोतिया,मुन्नालाल गुप्ता,कुलदीप सिंह,सुनील राजौरिया,दिनेश मित्तल,सियाराम गर्ग,अशोक गर्ग,हरिओम राजौरिया,राजेश सर्राफ,महेश मंगल,विकास मित्तल,सियाराम गोयल,राजीव दांतरे,घनश्याम अग्रवाल,प्रवेश राजौरिया,आकाश सिंहल,कपिल तोमर, सुनील सिंहल सबलगढ़ आदि शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!